चन्दौसी /सम्भल । भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वस्थ भारत के उद्देशय को धयान में रखकर चलाये जा रहे फिट इंडिया मूनमेंट (15 अगस्त 2020 से 2 अक्टूबर 2020 ) के अन्तर्गत एन के बी एम जी कॉलेज चन्दौसी की असिस्टेंट प्रोफेसर व राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला नोडल अधिकारी एनडॉ रीता के नेतृतव में जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के सवयंसेवक व कार्यक्रम अधिकारी योगाभ्यास , प्राणायाम , व्यायाम , दौड़ सहित अनेक आउटडोर खेल आदि स्वस्थ रखने वाली गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं ।
स्वयंसेवक व स्वयंसेविकायें न केवल स्वयं बल्कि राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक श्रोती व महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्विद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह के निर्देशानुसार अपने परिवार , पड़ोस व मित्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने के लिये विभिन्न गतिविधियों – शारीरिक व्यायाम , योगाभ्यास , प्राणायाम सहित युवाओं व बच्चों को दौड़ , रस्सी कूद आदि के लिये प्रेरित कर रहे हैं । एन के बी एम जी कॉलेज की स्वयंसेविका राशि ठाकुर , रेनू राघव सहित जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों बाबूराम भाई सिंह कॉलेज बबराला के स्वयंसेवक विजय यादव , एम जी एम कॉलेज की स्वयंसेविका कुमकुम सैनी , काकुल चौधरी , मुस्कान ,मानसी, ज्योति, साक्षी ,दरख्शा, मेघा, सुमन, ममता, विनीता स्वयंसेवक साजिम , राजकीय महाविद्यालय के स्वयंसेवक जय प्रकाश , वीरेन्द्र सिंह , प्रवेश मुल्तानी , फाजला अलीम , मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी चौधरी ज्ञान सिंह , माया देवी सीताराम कॉलेज , बिचैटा के स्वयंसेवक अंकुर प्रताप सिंह आदि फिट इंडिया मूवमेंट को सफल बनाते हुए स्वास्थ्य के प्रति जन जागरुकता अभियान चला रहे हैं ।