बच्चों की कैटवाॅक प्रतियोगिता में अन्वी व आन्या ने मारी बाजी

0
87

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के सीता रोड स्थित बिन्दल फार्म हाउस में वाष्र्णेय महिला उत्थान समिति रजिस्टर्ड चन्दौसी द्वारा आयोजित बच्चों की कैटवाॅक प्रतियोगिता का आयोजन अलग अलग आयु वर्ग के आधार पर किया गया था। जिसमें 9 से 12 वर्ष आयु वर्ग में गणेश मेला ग्राउण्ड स्थित जी0के0 सिल्वर स्टोन स्कूल की छात्रा अन्वी गुप्ता ने प्रथम तथा एबीसी मांटेसरी स्कूल की अक्षिता सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

5 से 8 वर्ष आयु वर्ग में आन्या अरोरा प्रथम, सान्या साहनी द्वितीय तथा अब्दूल हदी तृतीय स्थान पर रहे। 5 से 8 वर्ष आयु वर्ग के तीनों विजेता एबीसी मांटेसरी स्कूल के छात्र थे। सभी विजेताओं को शील्ड, प्रमाणपत्र, नकद धनराशि तथा गिफ्ट हैम्पर आदि देकर सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता के अन्य सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में दिल्ली की डा0 इला शर्मा तथा कानपुर की डा0 शोभा सिंह शामिल थीं।