बहजोई में नगर में निकलेगी भव्य रामवर यात्रापुराना बाजार की रामवर यात्रा आज निकलेगी

0
21

पुष्पेंद्र शर्मा

यूपी न्यूज़ भारत

Upnewsbharat. Com

बहजोई। आज नगर के संभल रोड स्थित पुराना बाजार रामलीला ग्राउंड से भव्य रामवर यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें एक से बढ़कर एक आकर्षण करने वाली झांकियां निकाली जाएंगी। जिसमें मुख्य रुप से माता महा काली का विराट रूप अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहेगा।
गंगा जमुना की तहजीब को कायम करने के उद्देश्य से पुराना बाजार रामलीला की नींव डाली गई थी कमेटी के पदाधिकारी से आज भी बेहतर तरीके से अंजाम दे रहे हैं दूरदराज से बुलाए गए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है भेजूं के रामलीला देखने के लिए भेजूंगा से ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य कई ग्रामीण इलाकों की भीड़ भी एकत्रित रहती है। रामलीला की खास बात यह है कि सीता स्वयंवर के बाद नगर में भव्य राम बार यात्रा निकाली जाती है जिसमें कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक झांकियां निकाली जाती है जिसमें इस बार रामलाल यात्रा में माता महाकाली का विराट रूप अखाड़ा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा इसी के साथ पुराना बाजार कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार राम बार यात्रा में बाबा खाटू श्याम का फूल बंगला भी निकाला जाएगा और मां वैष्णो देवी दरबार भी राम पर यात्रा में शामिल होगा यह जानकारी देते हुए रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इसी प्रकार की अन्य कई आकर्षक झांकियां रामवर यात्रा में शामिल होंगी। रामवर यात्रा पुराना बाजार रामलीला ग्राउंड से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न बाजारों में होती हुई वापस रामलीला ग्राउंड पर आकर समाप्त होगी।