सम्भल/चन्दौसी (रश्मि हर्ष वर्धन)। छोटी सी धार्मिक नगरी चन्दौसी प्रतिभाओं से भरी पड़ी है। इन प्रतिभाओं में से कुछ तो विभिन्न माध्यमों से उजागर हो जाती हैं लेकिन अधिसंख्य प्रतिभायें ऐसी हैं जिनकी प्रतिभा देखने से लोग वंचित रह जाते हैं। ऐसी ही एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी है चन्दौसी की बिटिया काव्या वाष्र्णेय। काव्या को नृत्य, डेकोरेशन, सांस्कृतिक गतिविधियों आदि के अलावा सुन्दर सुन्दर कलात्मक रंगोली बनाने में भी महारत हासिल है।
काव्या आजकल नगर के गणेश मेला ग्राउण्ड स्थित जी0के0 सिल्वर स्टोन स्कूल में अध्यापन का कार्य कर रही हैं। अपनी प्रतिभाआंे, योग्यताआंे तथा व्यहवहार के कारण वह प्रबंधतंत्र, साथी स्टाफ तथा स्कूल के बच्चों में अत्यंत लोकप्रिय हैं। उनकी बनायी हुई कुछ रंगोलियों की झलक आप सबके अवलोकनार्थ इस पोस्ट के माध्यम से प्रेषित हैं।