बिनोवा भावे स्कूल आयोजित हुआ ताइक्वांडो शिविर का समापन समारोह

0
9

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के बिनोवा भावे जूनियर हाईस्कूल में जाॅयन्ट्स ग्रुप आॅफ वूमैन स्टार के तत्वाधान में विद्यार्थियों में आत्म का गुण विकसित करने हेतु 5 मई से 10 मई तक पांच दिवसीय ताइक्वांडो शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें बच्चों को आत्म रक्षा के गुंण सिखाये गये। बुधवार को स्कूल में इस शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिन बच्चों ने ताईक्वांडो में अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें मैडल व शील्ड देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

         समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य राशिद खां एवं शिक्षिका सीमा का विशेष सहयोग रहा। इसका संचालन ग्रुप की अध्यक्ष शिखा शर्मा, कोषाध्यक्ष सुधा शर्मा, प्रशासनिक निदेशक शालिनी सक्सैना ने किया।

विशेष अतिथि के रुप में खण्ड शिक्षा अधिकारी मजहरुल इस्लाम तथा अतिथिगण के रुप में कृष्ण अवतार गुप्ता तथा डा0 सुधा चैधरी उपस्थित रहे। ग्रुप की सदस्यायें शालिनी शर्मा, नीतू रस्तोगी, शोभा शर्मा, विनीता सक्सैना, रागिनी सैनी, मोना शर्मा, सोनिका गर्ग आदि उपस्थित रहीं।