बी0एस0 नर्सिंग होम पर हुआ घुटना एवं जोड़ प्रत्यारोपण कैम्प का आयोजन

0
46

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के आजाद रोड स्थित बी0एस0 नर्सिंग होम पर एसआरएसएस के वरिष्ठ आॅर्थोपेडिक सर्जन डाक्टर धु्रव गोयल के सहयोग से रोटरी क्लब चन्दौसी पूर्वांचल द्वारा घुटना एवं जोड प्रत्यारोपण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें रोटेरियन डा0 राकेश चैधरी, रितेश अग्रवाल, सुधांशु चैधरी, सुबोध गुप्ता, राजीव कृष्णा आदि रोटेरियंस का सहयोग रहा। कैम्प में लगभग 60 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व एक्स रे आदि किया गया।