बूंद हर बार – पोलियो पर जीत रहे बरकरार आने वाली 18 सितंबर 2022 बूथ डे पल्स पोलियो चलेगा अभियान

0
23

यूपी न्यूज़ भारत संभल –: दो बूंद हर बार – पोलियो पर जीत रहे बरकरार आने वाली 18 सितंबर 2022 बूथ डे पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए कोर पीसीआई जन कल्याण समिति एवम स्वास्थ्य विभाग सम्भाल द्वारा हिंद इंटर कॉलेज संभल से एनसीसी के बच्चों के साथ पोलियो रैली का आयोजन किया गया जिसमें जिसको हरी झंडी दिखाकर श्री इमरान तुर्की निर्देशक वक्त बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनूप अग्रवाल ने रवाना किया रैली हिन्द इंटर कॉलेज से शुरू होकर नगर के विभिन मार्गो से होकर हिन्द इंटर कॉलिज पर हो समाप्त हुई रैली NCC के बच्चो ने पोलियो जागरुकता हेतु स्लोगन से लोगो को जागरूक किया रैली में डीएमसी मो जावेद अख्तर, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष अरोड़ा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीरज शर्मा, डॉक्टर जया कौशल , आईओ श्रीमती किरण वरनवाल, दीवारीलाल शिक्षा विभाग समाजसेवी प्रभावशाली व्यक्ति श्री रूपेश कुमार सर्राफ , अनन्त अग्रवाल एवं दिनेश कुमार जी के साथ-साथ कोर पीसीआई जन कल्याण समिति के बीएमसी गोपाल शर्मा सतवीर यादव ,रफीक अहमद, मोहम्मद सलमान और तरन्नुम निशा व डब्ल्यूएचओ के एफएम राहुल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे