बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने को सरकार प्रतिबद्ध: सूर्य प्रकाश पाल

    0
    9

    आलोक कुमार शर्मा

    संभल/चंदौसी ।
    मां मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 10 दिवसीय स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल एवं विशिष्ट अतिथि बनिया खेड़ा ब्लॉक प्रमुख डॉ सुगंधा सिंह, नगर पंचायत नरौली चेयरमैन राघवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप फीता काटकर किया ।
    मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश पाल ने कहा सरकार जनता को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध है उसी क्रम में 10 दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन सराहनीय कार्य है जनता को चाहिए कि योग्य चिकित्सकों के अनुभव से लाभान्वित हों।इस अवसर पर डॉक्टर सुधांशु एम.बी.बी.एस(एमडी) ने कहा वर्तमान परिवेश में अनियमित खानपान के चलते हाई ब्लड प्रेशर व मधुमेह के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है उन्होंने बताया कि बेहतर चिकित्सा व दिनचर्या द्वारा स्वास्थ्य लाभ किया जा सकता है।विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख डॉ सुगंधा सिंह स्वास्थ्य केम्पों के माध्यम से गरीब जनता को आसानी से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो जाती हैं, महंगे इलाज के चलते कुछ मरीज इलाज करा नहीं पाते,उनके लिए यह सराहनीय कार्य है।मां हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ एमएल पाल ने कहा की चिकित्सा परामर्श निशुल्क एवं स्वास्थ्य परीक्षण जांच को 50% छूट के साथ किया जा रहा है। सभी इसका लाभ उठाएं । कार्यक्रम की अध्यक्षता परमेश्वर लाल सैनी ने तथा संचालन नगर महामंत्री मनोज दिवाकर ने किया इस दौरान सुधीर मल्होत्रा डॉ टीएस पाल,अरविंद गुप्ता, सुनील पाल, दिनेश पाल,बृजेश धनगर,राजेश पाल,राजवीर सिंह,शीनू गुप्ता,प्रेम ग्रोवर,आशा गोस्वामी,राजश्री अग्रवाल,मोक्षिका शर्मा,शीला सागर,नीलम अरोरा आदि उपस्थित रहे।