(आलोक शर्मा )चन्दौसी- अनंत विभूषित स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज प्रसिद्ध संत और दंडी स्वामी सिद्ध पीठ भूमा निकेतन हरिद्वार के पीठाधीश्वर अनंत विभूषित महाराज के चरणों में बंधन कर निमंत्रण दिया गया है । ब्राह्मण शक्ति संघ द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ब्राह्मण शक्ति संघ द्वारा मेधावी छात्र/छात्रा सम्मान समारोह कराया जा रहा है।इसमें उन सभी ब्राम्हण छात्र/छात्राओ को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने हाईस्कूल/इंटर की परीक्षा इस वर्ष प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हो।
संघ के अध्यक्ष विवेक मिश्रा ने बताया कार्यक्रम दिनांक- 15 सितंबर 2024
समय- सुबह 10 बजे से प्रारंभ कार्यक्रम स्थान- रामबाग वाली धर्मशाला कैथल रोड चंदौसी जिला संभल में होगा । इस दौरान विवेक मिश्रा , मुकेश गौड़ , अभिनव शर्मा ,शिवराम शर्मा ,निखिल शर्मा , निशांत शर्मा , अमोल शर्मा , सचिन शर्मा , अवरल शर्मा , विवेक शर्मा
मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे ।