भाजपा सरकार की बौखलाहट साफ झलक रही है – कांग्रेस

0
66

रायपुर( छत्तीसगढ़)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तीन दिवसीय शहीद वीर नारायण सिंह नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में 85 वें महा अधिवेशन में सम्मिलित होने पहुंचे जनपद संभल से कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष, एआईसीसी सदस्य पीसीसी सदस्य यहां पूरे देश से वरिष्ठ नेता, एआईसीसी पीसीसी सदस्य 85 वे महाधिवेशन में करने पहुंचे हैं

जिसे देख कर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की बौखलाहट साफ झलक रही है और कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ लगातार फर्जी कार्यवाही तानाशाही करती दिख रही है महाधिवेशन सम्भल से जिलाध्यक्ष विजय शर्मा के साथ एआईसीसी सदस्य हाजी मरगूव आलम पीसीसी सदस्य मुनेश कुमार जोशी, इतरत हुसैन बाबर, काजी हम्माद मुवीन , महिला नेत्री रक्षा रानी, विभौर रस्तोगी , मुस्तफा अली आदि आदि लोग मौजूद हैं