भारतीय जनता युवा मोर्चा चन्दौसी के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0
287

चंदौसी सम्भल – : (आलोक शर्मा )भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत आज शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा चन्दौसी के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।जो कि युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष आकाश आहूजा के नेतृत्व में सरकारी हॉस्पिटल चंदौसी मे हुआ,

जिसमे की मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी रही।उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को फल वितरित भी किये। इस दौरान नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा द्वारा बताया गया की सरकरी अस्पताल मै सभी प्रकार की ओषधिया,ओ.आर.एस, सनेटाइज़र,मास्क, मौजूद रहे व थर्मल स्केनर,शुगर ,बी पी एवं सभी बीमारियों की जांच आदि की उपलब्धता रही । शिविर में सीएमएस डॉ हरविंदर सिंह की टीम का विशेष सहयोग रहा ।

अंत में भाजपा नगर अध्यक्ष गिरीश रतन ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।इस दौरान सतीश अरोरा,सुधीर मल्होत्रा, मनोज कठेरिया,डॉ टी एस पाल, राजकुमार ठाकरे,आशा गोस्वामी अर्पित वार्ष्णेय,संजय सैनी,तरुण नीरज,मनोज दिवाकर, अभिनव शर्मा,संजय पारीक,कुमुद अग्रवाल,राजेश पाल,सचिन्द्र यादव,राजकुमार यादव,देवेंद्र गुप्ता मोनू,चंद्रसेन छोटू,हरेंद्र कोहली,विजय यादव,शीला सागर, क्रांति कुमार,ऋषभ रस्तोगी,अनुभव श्रीवास्तव, तुषार गोयल, विक्की रस्तोगी, अकुल देव, सावन शर्मा, तुषार अग्रवाल,कपिल गोयल,अमन कोरी नीलम अरोरा,प्रीति शर्मा आदि उपस्थित रहे।