भारतीय जीवन बीमा निगम की टीम रिशु गोयल ने किया मार्च महोत्सव मीटिंग का आयोजन

0
56

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के महेन्द्रा रेस्टोरेंट में भारतीय जीवन बीमा निगम की टीम रिशु गोयल ने अपने टीम लीडर रिशु गोयल के संयोजन में मार्च महोत्सव मीटिंग का आयोजन धूमधाम से किया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा चन्दौसी के प्रबंधक  सुनील कुमार, सह शाखा प्रबंधक महिमन गिष्ट तथा सेल्स डिपार्टमेंट के आशुतोष सक्सैना आदि ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

मंच का संचालन टीम लीडर रिशु गोयल ने किया तथा मीटिंग की अध्यक्षता शाखा प्रबंध्क सुनील कुमार ने की। 

        मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने मार्च का लक्ष्य तय किया तथा सभी साथियों का अपने आशीष वचनों द्वारा मार्ग दर्शन किया। महिमन बिष्ट ने वर्तमान में चल रहे सभी कंपटीशन पर चर्चा की और सभी को उससे अवगत करवाया। आशुतोष सक्सैना ने अभिकर्ता का ग्रंुप इंश्योरेंस, क्लब मेम्बरशिप तथा अभिकर्ताओं को मिलने वाले लाभ को बताया। टीम लीडर रिशु गोयल ने सभी अभिकर्ता साथियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मार्ग दर्शन किया तथा अतिथिगण सहित सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

टीम के सभी साथियों को सम्मानित किया गया। हाउजी गेम तथा 4 लकी डा भी निकाले गये। मार्च महोत्सव में विधि गुप्ता, दीपिका गोयल, भावना अग्रवाल, वैष्णवी गोयल, प्रेरणा रस्तोगी, सनी गांधी, संजीव कुमार शर्मा, महेन्द्र सिंह, उदित अग्रवाल, सुमित कुमार, शशिकांत भारती, निर्मित अग्रवाल, आस मोहम्मद, रविन्द्र अग्रवाल, सीपी सिंह, रमन कुमार, अमन, सागर रस्तोगी, शुभम, गौरव, गिरिराज किशोर, केशव गोयल, नरेश मौर्य, राजीव राणा, खुशबू अग्रवाल, बबलेश मिश्रा, गंगपाल, अमित, कार्तिक मित्तल, अभय दिवाकर, अर्पित, दीपांशु, संजीव कुमार, अमन मदान, अनिल गोयल आदि बड़ी संख्या में अभिकर्तागण उपस्थित रहे। सामूहिक भोज के साथ मीटिंग का समापन किया गया।