भारतीय मानव समिति द्वारा राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाया गया

0
23

चंदौसी संभल (प्रवेश चौहान} भारतीय मानव कल्याण समिति के तत्वधान में राष्ट्रीय “मतदाता दिवस” गणेश कॉलोनी स्थित भोलेनाथ वाटिका में मनाया गया। जिसके अंतर्गत गोष्ठी के बाद समिति सदस्यों को शपथ दिला कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
समिति प्रबन्धक डॉ.टी.एस.पाल ने कहा 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाए और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जाएँ। पहचान पत्र बाँटने का काम सामाजिक, शैक्षणिक व गैर-राजनीतिक सभी व्यक्त‌ि अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर करें।नए मतदाता बनने पर गर्व होना चाहिए क्योंकि वह मतदान को तैयार हैं।हर मतदाता सशक्त, सतर्क, सुरक्षित, जागरूक रहे।तभी अच्छे राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।
मुख्य वक्ता एडवोकेट हरीश कठेरिया ने सभी को शपथ दिलाते हुए कहा अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखते हुए स्वतंत्र,निष्पक्ष,शांतिपूर्वक,निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए धर्म,वर्ग,जाति, समुदाय एवम अन्य प्रलोभन से प्रभाबित हुए बिना अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक सुशील कुमार वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान छत्रपाल सिंह,सभासद तरुण कुमार नीरज,संजय सैनी,धारा सिंह,शुभम अग्रवाल,ओमप्रकाश गुप्ता,अमन कुमार,डॉ जयशंकर दुबे,राजेश कुमार,पंकज वार्ष्णेय,अरुण विपिन शर्मा,सुरेश चंद्र,बीना वार्ष्णेय, शकुंतला देवी,राजेश पाल,राधिका पाल आदि उपस्थित रहे।