चंदौसी (संभल )–: रोटरी सभागार में भारत विकास परिषद की नवगठित शाखा ‘नव उदय चंदौसी’ का अधिष्ठापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की प्रारम्भ दीप प्रज्वलन करके भारत माता व स्वामी विवेकानंद जीके चित्रों पर माल्यार्पण उपरांत वन्देमातरम गायन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में अधिष्ठापन अधिकारी के रूप में प्रांतीय महासचिव डॉ गौरव वार्ष्णेय ने सभी सम्मानित सदस्यों को शपथ दिलाई। तदुपरांत नवगठित शाखा के पदाधिकारियों जिसमें श्री प्रभाष चंद्र चौधरी को अध्यक्ष, श्री सौरभ गुप्ता को उपाध्यक्ष, श्री विकास गोयल को वित्त सचिव, श्रीमती सुनीता शर्मा को सचिव एवं श्रीमती प्रतिमा गोस्वामी को महिला संयोजिका के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद सभी सदस्यो और पदाधिकारियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया। श्री विष्णु शर्मा ने भारत विकास परिषद की स्थापना एवं उद्देश्यो पर प्रकाश डाला।
सभा को अंत में श्री शशि भूषण शास्त्री प्रांतीय संरक्षक, श्री जगन्नाथ चावला प्रांतीय संयोजक,श्री पी के अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष, श्री सोमप्रकाश वार्ष्णेय प्रांतीय उपाध्यक्ष, श्री गौरव वार्ष्णेय प्रांतीय महासचिव एवं श्री प्रभाष चंद्र चौधरी शाखा अध्यक्ष ने सम्बोधित किया।
उक्त कार्यक्रम में जिला सम्भल संयोजक श्री दिवाकर गुप्ता, बहजोई मंगलम अध्यक्ष श्री लव कुमार आर्य, श्रीमती दिव्या गोयल अध्यक्ष महिला शक्ति, श्री अंकुर अग्रवाल,श्री अतुल शंकर चौधरी,श्री रविंद्र अरोरा,श्री पंकज शर्मा,श्री पराग बंसल, श्री नितिन गुप्ता, श्रीमती नीतू अग्रवाल,श्रीमती संध्या गुप्ता, श्रीमती निधि गोयल,श्रीमती मीनल अग्रवाल श्रीमती प्रीति आदि लोग उपस्थित रहे।
सभा का संचालन सचिव श्रीमती सुनीता शर्मा ने किया।