सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के मौलागढ़ स्थित ए0एम0 वल्र्ड स्कूल के छात्रों ने मुरादाबाद के आरएसडी एकेडमी में आयोजित मण्डल स्तरीय इंटरनेशनल स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में 7 मैडल हासिल कर अपने स्कूल तथा नगर का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में मण्डल भर से लगभग 300 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। ए0एम0 वल्र्ड स्कूल के 18 छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए उच्च स्तरीय प्रदर्शन किया।
ए0एम0 वल्र्ड स्कूल के कक्षा 7 के छात्र हृदयांश ने स्वर्ण पदक, कक्षा 7 के ही अक्षित अग्रवाल ने रजत पदक पर कब्जा किया। अन्य कक्षाओं के छात्र मान अग्रवाल, आयुष्मान शर्मा, अनब, नीवान व अंशुल सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस प्रकार एएम वल्र्ड स्कूल के छात्रों ने 7 पदक जीतकर न सिर्फ प्रतियोगिता मे अपना व अपने स्कूल कां वर्चस्व कायम किया वरन अपने स्कूल तथा नगर का नाम भी रोशन किया।
छात्रों की इस सफलता पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर्स अनूप मंगल व गविाशि मंगल सहित प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने भी उनके बेहतर प्रदर्शन तथा विलक्षण प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर स्पोर्टस टीचर विनय कुमार, मनी गौतम, नुसरत जहां आदि उपस्थित रहे।