नई दिल्ली उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश विकास दुबे 7 दिनों से कई प्रदेशों की पुलिस को परेशान कर रहा था वह कभी उत्तर प्रदेश के नोएडा कभी हरियाणा कभी राजस्थान और फिर मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर से आखिर गिरफ्तार हो गया बताया जाता है कि विकास दुबे मंदिर में दर्शन करने के लिए गया वहां पर सिक्योरिटी गार्डों ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम गलत बताया जबकि रसीद ढाई ₹100 की उसने अपने नाम विकास दुबे के से ही बनवाई थी सिक्योरिटी गार्ड ने जब परिचय पत्र मांगा तो किसी दूसरे का परिचय परिचय पत्र दिखा दिया इससे सिक्योरिटी गार्डों ने संदिग्ध जानकर उसके बारे में छानबीन शुरू कर दी और उसकी फोटो इंटरनेट पर देखा तब पता लगा कि वे उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश जिसने अभी 8 पुलिस वालों को शहीद किया वही विकास दुबे है तब सिक्योरिटी गार्ड ने अपने जिले के एस पी से संपर्क किया स्थानीय थाने से संपर्क कर पुलिस बुलाई और विकास दुबे को गिरफ्तार करवा दिया