संभल–: यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय संभल मे कार्यशाला का आयोजन किया गया ,जनपद के सभी राजकीय महाविद्यालय एवं इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा कालेज के अध्यापकों ने कार्यशाला में भाग लिया कार्यशाला के अंतर्गत सभी अध्यापकों द्वारा अपने विचार प्रकट करते हुए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा करने हेतु सभी को अपना योगदान देने के लिए कहा गया श्री अमरीश कुमार एआरटीओ संभल द्वारा यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई सड़क के नियम के प्रति सभी को अवगत कराया गया तथा अनुज कुमार मलिक प्रभारी यातायात संभल द्धारा यातायात नियम तथा रोड साइंस रोड इंजीनियरिंग एवं सड़क पर चलने के नियम के बारे में बताया गया यातायात नियम पालन करने संबंधी हैंड बिल पंपलेट वितरण कराए गए।
Home Uttar Pradesh Sambhal महाविद्यालय एवं इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा कालेज के अध्यापकों ने कार्यशाला...