आलोक शर्मा/पुस्पेंद्र शर्मा
चंदौसी (संभल) आज दिनांक 25 जुलाई 2022 मां मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल-सीता रोड चंदौसी मैं पांच दिवसीय निशुल्क सर्जरी चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ किया गया।जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि कवि माधव मिश्रा,विशिष्ट अतिथि संगीता भार्गव,मुख्य वक्ता डॉ टीएस पाल,लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ आनद कुमार द्विवेदी हॉस्पिटल संस्थापक डॉ एमएल पाल ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया।मुख्य अतिथि समाजसेवी कवि माधव मिश्रा ने कहा शिविर के माध्यम से शहरी एवम ग्रामीण गरीब लोगों को सुलभ इलाज मिल सकेगा।विशिष्ट अतिथि समाजसेविका संगीता भार्गव ने कहा माँ हॉस्पिटल में नये सर्जन की सेवाएं लाभप्रद साबित होंगी।और मरीजों को सस्ती चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो सकेगी। मुख्य वक्ता समाजसेवी डॉ टी एस पाल ने कहा हर डॉक्टर का प्रयास होता है कि वह अपने द्वारा अच्छा एवम शत-प्रतिशत सफल उपचार मरीज को दे सके।ताकि उसके द्वारा किया गया सेवाभाव को लोग हमेशा याद रखें।क्योंकि चिकित्सा कार्य विश्वास के साथ सेवा करके लोगो के दिलो को जीतने का माध्यम है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माँ हॉस्पिटल के चैयरमेन डॉ मोहन लाल पाल ने बताया आज फरीदाबाद से जनरल एवम लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ आनन्द कुमार द्विवेदी ने 50 मरीजो को दिया।निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में पांच दिन पित्त की थैली व गुर्दे की पथरी,रसौली,हर्निया,अपेन्डिक्स,प्रोस्टेट,पाइल्स,पेट की सभी बीमारी का इलाज हेतु परामर्श देंगे एवम उनका आवश्यकता अनुसार ऑपरेशन भी न्यूनतम शुल्क में करेंगे।कार्यक्रम का संचालन डॉ जयशंकर दुबे ने किया।तथा भुवनेश कुमार वार्ष्णेय,डॉ नितिन कुमार,कुमुद अग्रवाल,सभासद धारा सिंह ने भी अपने विचार रखे।इस दौरान प्रेमपाल सिंह,आशा गोस्वामी,डॉ हरिशंकर धनगर,ओमवती देवी,तपस्या वार्ष्णेय,बदन सिंह यादव,पुष्पेंद्र शर्मा,यमुना प्रसाद,राजवीर सिंह,प्रवीन पुसी बाबा,राजकिशोर शर्मा,अब्दुल हसन,दीपक,लक्षमन,अमित, आमीर खान,योगेंद,सरोज,शाहीन खान,शिवम,चेतना आदि उपस्थित रहे।