माननीय मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की की गई समीक्षा बैठक

0
6

पुस्पेंद्र शर्मा

संभल (बहजोई) 10 अगस्त 2022

    आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। 
   जिसमें सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग के द्वारा नई सड़कों के निर्माण एवं चौड़ीकरण को लेकर समीक्षा की गई। जिसमें सड़कों का कार्य तेजी से ना हो पाने के कारण जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त की एवं कार्यदाई संस्थाओं को दो दिवस के अंदर भुगतान कराने के निर्देश दिए। जिससे कार्य में गति आए।
    कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उप कृषि निदेशक हीरा सिंह जीना ने बताया कि सिंचाई सोलर पंप के लक्ष्य 156 के सापेक्ष 89 सोलर पंपों का सत्यापन कर लिया गया है जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने तेजी से सत्यापन कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के बैंकों से डाटा प्राप्त न कर पाने के कारण कृषि उपनिदेशक का वेतन रोकने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को बीमा का लाभ अधिक से अधिक दिलाने के निर्देश दिए।
       पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने संरक्षित पशुओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने पशुओं के संतोषजनक संरक्षित ना होने पर तथा नवीनतम प्रारूप के आधार पर सूचना उपलब्ध न कराने के कारण मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए तथा स्पष्टीकरण जारी कराने के निर्देश दिए।
        स्वास्थ विभाग की समीक्षा करते हुए डॉक्टरों की उपलब्धता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं गोल्डन कार्ड के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए तथा उन्होंने कहा कि आयुष्मान मित्र की नियुक्ति कराई जाए। जिससे गोल्डन कार्ड के कार्य में गति आ सके। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में दवाई की उपलब्धता एवं डॉक्टरों की उपस्थिति, एंबुलेंस सेवा दुरुस्त रहे जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।  जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक रविवार को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आई यूसीडी के कैंप प्रत्येक दशा में लगाए जाएं। 
       पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन ने बताया कि पंचायती राज विभाग से सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन निर्माण, ऑपरेशन कायाकल्प, हैंडपंप रिबोर इत्यादि का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष सुनिश्चित किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि हैंडपंप रिबोर के कार्य को संबंधित अधिकारी विशेष कर देख लें। जिलाधिकारी महोदय ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जेई के माध्यम से सर्वे कराकर उन सड़कों को चयनित कर लिया जाए जिन सड़कों पर जलभराव या कच्ची सड़के हैं उनकी कार्य योजना बनाई जाए।       
     जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो तालाब सत्यापन के लिए आवंटित किए गए हैं उन तालाबों का सत्यापन संबंधित अधिकारी द्वारा शीघ्र से शीघ्र कर लिया जाए।  
     जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राशन की जो रिक्त दुकान है जिनका तीन बार से प्रस्ताव नहीं हो पा रहा है वहां लाटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जाए। 
      जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आंगनवाड़ी में पंजीकृत किशोरियों एवं गर्भवती, धात्री महिलाएं की हिमोग्लोबिन जांच कराने के निर्देश दिए। 
संभागीय वन विभाग अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 अगस्त  को वृक्षारोपण करने के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जो पौधारोपण जनपद में किए गए हैं उसमें कितने पौधे जीवित हैं या नहीं। 
   बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अध्यापक द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर ऑपरेशन कायाकल्प द्वारा किए गए कार्यों की फीडिंग को अपडेट कर अपलोड कराया जाए। 
     जल निगम द्वारा अपने आंकड़ों में स्पष्टता ना मिल पाने के कारण जल निगम एक्स ई एन ग्रामीण को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। कौशल विकास योजना के अंतर्गत आख्या रिपोर्ट संतोषजनक ना मिल पाने के कारण जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन संभल को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। 
    इसी उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करना सुनिश्चित करें जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती कमलेश सचान, अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुन्ना लाल यादव, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, डी सी एन आर एल एम रामायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।