संभल 8 अगस्त 2022।
तनाव, चिंता किसी भी समस्या का हल नहीं बल्कि कई अन्य समस्याओं का वह जन्मदाता होता है। इससे सिरदर्द, माइग्रेन, उच्च या निम्न रक्तचाप, हृदय से जुड़ी समस्याएं व मोटापा व्यक्ति के स्वभाव को चिड़चिड़ा कर उसके जीवन की खुशियां व चेहरे की मुस्कान चुरा लेता है। शारीरिक व मानसिक तौर पर यह चुनौतियां तनाव से लड़ने की हमारी क्षमता को कमजोर करती हैं। इससे बचने के लिए तनाव पैदा करने वाले अनावश्यक कारण को जीवन से दूर रखना चाहिए।
मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के दृष्टि से पूरी दुनिया में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में 10 से 16 अक्टूबर तक जिले में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों में मानसिक विकारों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के लिए इस वर्ष की थीम ‘सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य व कल्याण को वैश्विक प्राथमिकता बनाइए’ है।
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ-तरन्नुम रजा
ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के दिन से 1 सप्ताह तक मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत जनपद में प्रत्येक समुदायों में जागरूकता बढ़ाने के लिए जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं अन्य गतिविधियां की जाएंगी इसी क्रम में स्कूली बच्चों महिलाओं, किशोर ,व बुजुर्गों के लिए अलग-अलग जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे, जिसके माध्यम से मनोरोगियों की पहचान कर उनकी काउंसलिंग की जाएगी। तनाव के स्तर पर बीमारी के अधिक प्रभाव के रोगी को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया जाएगा।
*जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन कर गांव में चौपाल पर वाद, विवाद प्रतियोगिताओं पंपलेट बैनर पोस्टर सामुदायिक बैठक रेडियो, जिंगल्स, वॉल पेंटिंग, के माध्यम से गतिविधियां आयोजित कर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, टि्वटर ,फेसबुक पर साझा कर जागरूकता कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। सभी गतिविधियां कोविड-19 की गाइडलाइन के मद्देनजर आयोजित की जाएंगी।