माॅडल पब्लिक एजूकेशन कालिज में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

0
77

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के बहजाई रोड स्थित माॅडल पब्लिक एजूकेशन कालिज में डा0 सचिन सक्सैना चैरेटेबिल ब्लड बैंक सम्भल के सहयोग से एम0एस0डब्लू विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ सम्भल से आयीं डा0 रितु सक्सैना, महाविद्यालय प्रबंधतंत्र के डा0 अमोल कंचन, डा0 अशोक यादव व प्राचार्य डा0 शिव भोले नाथ श्रीवास्तव ने प्रेरणा स्रोत व्याख्यान के माध्यम से सभी प्रवक्ताओं व विद्यार्थियों को रक्तदान के लिये प्रेरित करते हुए तथा सामूहिक रुप से फीता काटकर किया।

सर्वप्रथम डा0 अमोल कंचन व प्राचार्य डा0 एस0बी0एन0 श्रीवास्तव ने रक्तदान करके छात्रों, प्रवक्ताओं व समाज के गणमान्य लोगों में उत्साह भरा। जिससे रक्तदान करने के लिये अन्य लोग भी प्रेरित होकर आगे बढ़े।

          महाविद्यालय परिवार से डा0 अमिता सिंह, ज्ञान सिंह, प्रमोद कुमार शर्मा, रैना शर्मा, चेतना शर्मा आदि ने रक्तदान कर प्रेरक का कार्य किया। श्वििर में कुल 35 लागों ने रक्तदान किया। शिविर के अंत में रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये। डा0 अमोल कंचन ने डा0 रितु सक्सैना व उनकी टीम को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। शिविर का संचालन रैना शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा व एन0एस0एस0 प्रभारी ज्ञान सिंह ने संयुक्त रुप से किया।

शिविर में सुमित कुमार, डा0 अमिता सिंह, डा0 राजकुमार गोयल, डा0 नितिन कुमार, डा0 तेजपाल सिंह, संजय कुमार नागर, विवेक उपाध्याय, मधु राठौर, भावना सक्सैना, गुंजन अग्रवाल, सारिका, पुष्पांजलि, शर्मिल उपाध्याय आदि ने सहयोग प्रदान किया।