सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में राज्य सरकार के मिशन शक्ति अभियान में दस दिवसीय विशेष गतिविधियों के अंतर्गत पोषण एवं संतुलित आहार विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर अमनदीप कौर ने किया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता गृहविज्ञान विभाग प्रभारी डा0 अलका ठाकुर ने छात्राओं को बताया कि पोषक आहार से अपनी शारीरिक तथा मानसिक शक्ति को बढ़ाया जा सकता है। उन्होने बताया कि हमें भिन्न भिन्न प्रकार कीसब्जियों तथा फलों को अपने आहार में शामिल करना चाहिये तथा सादा एवं सकारात्मक जीवन अपनाना चाहिये।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें मौसमी फल तथा सब्जियों को अपने आहार में शामिल करना चाहिये। उन्होने आर्गेनिक खेती के वारे में भी बताया।
अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा0 अलका रानी अग्रवाल ने कहा कि छात्राओं को शरीरिक तथा मानसिक विकास में वृद्धि करने के लिये संतुलित आहार लेना आवश्यक है। कार्यक्रम में डा0 रीता, आरती ओझा, डा0 सुनीता उपाध्याय, डा0 प्रीति चैधरी, हेमलता भारती, डा0 ममता शर्मा आदि प्रवक्तायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के संयोजन में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।