मिस एण्ड मिसेज प्रतियोगिता की टाॅप 5 प्रतिभागियों को मिलेगा आगे जाने का अवसर

0
97

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के बिंदल फार्म में 6 नवम्बर को वाष्र्णेय महिला उत्थान समिति द्वारा आयोजित मिस एण्ड मिसेज चन्दौसी की दोनों कैटेगरी की टाॅप पांच पांच प्रतिभागियों को नेशनल लेविल के ब्यूटी पीजेंट में सीधे भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इसके लिये उनसे कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जायेगी न ही उन्हें इसके लिये आॅडीशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस प्रकार उनके लिये आगे बढ़ने के लिये यह एक बहुत बड़ा अवसर एवं सौगात होगी। इसकी घोषणा कार्यक्रम के दौरान की जायेगी।

      विदित हो कि वाष्र्णेय महिला उत्थान समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें मल्टी ब्रांडेड शाॅप्स से खरीदारी करने एवं चाॅट गैलरी आदि से मनपंसद चाॅट तथा अन्य खान पान की वस्तुओं का आनन्द भी दर्शकगण ले सकेंगें। कार्यक्रम में मिस एण्ड मिसेज प्रतियोगिता के अलावा नन्हें मुन्ने बच्चों का कैटवाॅक तथा ग्रुप डांस आदि का भरपूर मनोरंजन की दर्शकों को प्राप्त होगा। कार्यक्रम की फैमिली टिकट में खाने पीने के कूपन भी दर्शकों को प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में केवल दो दिन शेष बचे हैं तथा टिकट्स भी सीमित ही बचे हैं। निराशा से बचने के लिये तथा कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ लेने के लिये शीघ्र ही टिकट लेकर अपना स्थान सुनिश्चित करें।