सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज के शिक्षा संकाय में अतिमा चैधरी व नेहा शर्मा के संयोजन में बी0एड0 द्विवर्षीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत बी0एड0 प्रथम वर्ष के प्रथम पेपर बाल्यावस्था एवं विकास के अंतर्गत इंटरनेट के विशेष संदर्भ में मीडिया का युवाओं के जीवन में प्रभाव विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ महविद्यालय की प्राचार्या डा0 संगीता गोयल ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में बी0एड0 की समस्त छात्राओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में शिक्षा संकाय की सभी प्रवक्तायें डा0 भावना बिष्ट, डा0 शिखा बंसवाल, डा0 सुमन गुप्ता, डा0 अनामिका, अंजुलि अग्रवाल, उपस्थित रहीं। प्राचार्या डा0 संगीता गोयल द्वारा छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया। अंत में डा0 भावना बिष्ट ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।