मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन. कोरोना वायरस , खांसी बुखार के लिए लगाए अलग कैंप

0
27

संभल ।24 जुलाई 2022, जनपद संभल में 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं 4 नगरीय संभल, बहजोई, सिरसी, चंदौसी- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आरोग्य मेला में 49 चिकित्सकों एवं 136 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा कुल 2701रोगियों( पुरुष रोगी 992, महिला रोगी 1222, एवं 487 बच्चों) का निशुल्क उपचार किया गया। 381 व्यक्तियों की एंटी जन किट के माध्यम से कोविद-19 की जांच की गई जिसमें सभी को नेगेटिव पाया गया। साथ ही आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 69 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु हेल्प डेस्क तथा बुखार एवं खांसी के मरीजों को देखने के लिए अलग से काउंटर बनाए गए। जनपद में आयुष विभाग आई एम ए एवं नीमा के चिकित्सकों के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
जनपद के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ तरन्नुम राजा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पंकज विश्नोई, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार, नोडल अधिकारी-स्वास्थ्य मेला डॉ विश्वास अग्रवाल, एआर‌ओ महेश गौतम, संजीव राठौर जिला कार्यक्रम प्रबंधक(एनएचएम), नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक मुकेश चंद्र शर्मा एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का निरीक्षण किया गया।