मेला गणेश चौथ के आयोजन में श्री वार्ष्णेय युवा विकास मंच द्वारा विशाल नटराज रंगमंच पर एक मिनट प्रतियोगिता का किया आयोजन

0
11

यूपी न्यूज़ भारत:- मेला गणेश चौथ के आयोजन में श्री वार्ष्णेय युवा विकास मंच द्वारा प्रायोजित विशाल नटराज रंगमंच पर गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर एक मिनट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नगर चंदौसी के प्रसिद्ध समाज सेवी अखिलेश कुमार खिलाड़ी एवम लता वार्ष्णेय फीता काटकर तथा भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता मंजू दिलेर द्वारा भगवान गणेश के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में 48 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमे उनको एक मिनट में कई टास्क दिए गए जैसे गुब्बारे फुलाना और फोड़ना, बोनी से दूध पीना, आटे में मुंह डालकर मुंह से सिक्के निकालना, रस्सी कूदना, गाने गाना, मछलियों को एक जार से दूसरे मैं डालना, शरीर पर लगे स्टीकर्स को कूद कूद कर छुटाना आदि । एक मिनट प्रतियोगिता को देखने के लिए पंडाल में भारी भीड़ जमा थी साथ ही साथ भीड़ का मनोरंजन करने के लिए कार्यक्रम संचालक अंकित वार्ष्णेय द्वारा बीच बीच में भीड़ में उपस्थित लोगों से रोचक सवाल पूछकर उन्हें आकर्षक गिफ्ट दिए गए, कार्यक्रम में मेला कोतवाली इंचार्ज, मेला गणेश प्रमुख, मेला प्रमुख सचिव, मेला स्वागत अध्यक्ष, कार्यक्रम सहयोगियों एवम विशिष्ठ अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चो को सांत्वना पुरस्कार में ढेरो उपहार दिए गए तथा वही रनर अप प्रतिभागी को वाशिंग मशीन और विनर प्रतिभागी को 185 लीटर का वरफूल का फ्रिज दिया गया इस कार्यक्रम ने मेला गणेश चौथ में धूम मचा दी इस कार्यक्रम को सफल बनाने अनुज वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय ऑक्सफोर्ड, अंकुर वार्ष्णेय, मयंक चौधरी, राजन वार्ष्णेय, मनीष नारायण, कन्हैया वार्ष्णेय, कौशल वार्ष्णेय, मोनू वार्ष्णेय, सुमित शर्मा, यश वार्ष्णेय, ऋतिक वार्ष्णेय, चर्चिल वार्ष्णेय, सौरभ वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, विक्रम वार्ष्णेय, पारस वार्ष्णेय, आदित्य चौहान, अनिल वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय आदि का सहयोग रहा।