यूपी न्यूज़ भारत चंदौसी संभल
प्रवेश चौहान
चंदौसी। मेला गणेश चौथ के आयोजन के अवसर पर 62वें गणेश महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले महिमा बाबा खाटूश्याम कार्यक्रम में मण्डल मुरादाबादके वैश्य समाजी ध्वजवाहक मुख्य अतिथि मुरादाबाद सदर विधायक रितेश गुप्ता,विशिष्ट अतिथि रामपुर से भारत भूषण गुप्ता एवं सम्भल से कपिल सिंघल के नगर
चन्दौसी आगमन पर जीके सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रंगमंच परअखिल भारतीय वैश्य फैडरेशन के मुरादाबादमण्डल अध्यक्ष सुमन्त गुप्ता एवं प्रदेशकार्यकारिणी सदस्य राजीव हाजी के नेतृत्व वैश्य भामाशाहों ने फूलमाला पहनाकरभव्य स्वागत कर अभिवादन किया।जिलाध्यक्ष प्रभात कृष्णा ने कहा कि अखिल भारतीय वैश्य फैडरेशन 25 करोड़ वैश्यों की एकमात्र संस्था है जो वैश्य समाज को सुदृढ़ करने हेतु कृतसंकल्प है। हमेंअपनी शक्ति का प्रदर्शन करने हेतु बड़े कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना होगा। हमें अपने स्वाभिमान बचाने की लड़ाई लड़नी होगी।
इस दौरान आमोद वार्ष्णेय, गिरीश रतन, कौशल शीरा, अंकित जैन, कपिल गुप्ता, तरुण नीरज, शुभम अग्रवाल, सागर गुप्ता, मौसम गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता मोनू, अरुणरतन, अभय गुप्ता, सचिन वार्ष्णेय मेंथा, विकास वार्ष्णेय, नीरज वार्ष्णेय, मुदित गर्ग
, विनोद विन्नी, विनय सर्राफ, संजय बंसल, प्रदीप अग्रवाल, योगेश गोल्डन, देवेशनाथ, अमित वार्ष्णेय, पीयूष वार्ष्णेय, राजेश रस्तोगी, संदीप रस्तोगी, अमरीश वार्ष्णेय,अनुराग मित्तल, निशान्त वार्ष्णेय, गौरव वार्ष्णेय, पुनीत वार्ष्णेय, मोहित बंसल, सुशील आदि रहे।