मेला गणेश चौथ मै खान बाबा की मजार पर चादर पोशी करके साम्प्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश की

0
108

यूपी न्यूज़ भारत चंदौसी :- मेला गणेश चौथ के आयोजन में श्री गणेश मेला परिषद (रजि०) चन्दौसी द्वारा चादर शरीफ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मेला कमेटी के समस्त पदाधिकारी गणेश मंदिर से चादर लेकर खान बाबा की मजार पर चादर पोशी करके साम्प्रदायिक सौहार्द को निरंतर बनाये रखने की मिशाल पेश करते हैं।

कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद, मतिनुद्दीन, मोहम्मद फईम एवं इशत्याग बेग रहे।
मेला प्रबन्धक रविन्द्र कुमार रूपी, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, लोकेन्द्र शर्मा, अरविन्द गुप्ता, प्रजीत लालू, मेला प्रभारी राकेश सिंह, सह प्रभारी राजेश बैंसला, सतेन्द्र मामा, प्रभात कृष्णा, मेजर शशिकांत गुप्ता, मुकेश ब्रेड, शुभम अग्रवाल, प्रफुल्ल कुमार, प्रमोद गुरु, आदित्य चौहान रहे।