चंदौसी सम्भल –: पण्डित हनुमान सिंह ट्रॉफीक्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज चन्दौसी टाइगर्स व चन्दौसी लॉयन्स के बीच मैच खेला गया।आज के मैच का प्रारम्भ राजीव शर्मा उर्फ रिम्फी ने खिलाड़ियों से परिचय करके किया।इस मैच में चन्दौसी टाइगर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चन्दौसी लॉयन्स की पूरी टीम 20.2 ओवर में 147 रनों पर आउट हो गयी।लायंस की ओर से शिवम गुप्ता ने 46,चन्द्रभान ने 28,कुणाल ने 20,साहिबे आलम ने 16 तथा विक्की। के 11 रनों का योगदान दिया। टाइगर्स की ओर से अनमोल वार्ष्णेय,किशन वीर,अंकुर ठाकुर व अनुज ने 2-2 तथा प्रवीण यादव ने 1 विकेट लिया।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टाइगर्स की टीम ने 3 विकेट पर
148 रन बनाकर मैच जीत लिया।टाइगर्स की ओर से प्रवीन यादव ने 45 गौरव आर्या ने 44,सौरभ विश्वकर्मा ने 26 व अनमोल वार्ष्णेय ने 10 रनों के योगदान दिया।लॉयन्स की ओर से विक्की,आरिफ सैफी व शिवम गुप्ता ने 1 -1 विकेट लिया। प्रवीन यादव को मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार
कुस रावत द्वारा दिया गया।
आज के मैच में एम्पायर की भूमिका संजय शर्मा व उदित वार्ष्णेय ,स्कोरर की भूमिका में शेखर शर्मा रहे।
मैच के दौरान अश्वनी शर्मा, राजू बनर्जी,मोनू शर्मा,रोबिन,शिखर,अम्न,
बॉबी,दीपक,आयुष आदि रहे