यूपी न्यूज़ भारत –: मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज चंदौसी, संभल में स्वच्छ भारत (क्लीन इंडिया टू )अभियान के अंतर्गत दिनांक 19/10/2022 को वृहद स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन राजघाट गंगा में किया गयाl 10:30 बजे बस कॉलेज परिसर से प्रबंधक अशोक यादव ,डॉक्टर अमोल कंचन व प्राचार्य एसबीएन श्रीवास्तव जी ,डॉ पवन ठाकुर और डॉ प्रमोद शर्मा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया lजिसमें नोडल अधिकारी डॉ रीता सिंह और एनएसएस की दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्ञान सिंह व मधु राठौर के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओं का विशेष सहयोग रहा और कॉलेज के प्राध्यापक डॉ अमिता सिंह ,डॉ भावना सक्सेना, डॉ शर्मीली उपाध्याय ,डॉ खुशबू वार्ष्णेय ,डॉ सीपी सिंह और डॉ निर्मल सिंह आदि का विशेष सहयोग रहाl
आलोक शर्मा