यातायात नियमों की अवहेलना करने पर काटे चालान 10500 वसूला जुर्माना

0
74

प्रवेश कुमार चौहान

संभल –: पुलिस अधीक्षक जनपद संभल तथा अपर पुलिस अधीक्षक जनपद संभल के दिशा निर्देशन में आज कस्बा चंदौसी में संयुक्त अभियान चलाकर रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले वाहनों के विरुद्ध संयुक्त रूप से एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई
उक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा 57 वाहनों के चालान किए गए तथा टैक्सी वाहन, सीज किया गया तथा ₹10500 शमन शुल्क वसूल किया गया इसी क्रम में परिवहन विभाग द्वारा 15 वाहनों के चालान किए गए तथा तीन वाहन सीज किए गए संयुक्त अभियान में श्रीमान उप जिलाधिकारी चंदौसी एवं चंदौसी क्षेत्र अधिकारी आलोक कुमार सिद्धू चंदौसी एआरटीओ संभल तथा पीटीओ संभल एवं थाना प्रभारी चंदौसी एवं यातायात प्रभारी अनुज कुमार मलिक एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई तथा जनमानस को यातायात नियम पालन करने के संबंध में प्रेरित किया गया तथा वाहन चालकों एवं परिचालक और मोटर मालिकों को यह निर्देशित किया गया कि अपने वाहन रोड पर ना खड़ा करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी ,