यातायात माह के अंतर्गत आंकाक्षा सोसाइटी ने किया स्कूटर रैली का आयोजन

0
15

सम्भल/चन्दौसी। राकेश हर्ष वर्धन। यातायात माह के अंतर्गत आंकाक्षा सोसाइटी ने अपनी अध्यक्ष संगीता भार्गव के संयोजन तथा एआरटीओ यातायात अविनेश कुमार की अध्यक्षता में एक स्कूटर रैली का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य आम जनता को हैलमेट लगाकर ही वाहन चलाने के लिये प्रेरित करना तथा यातायात के नियमों के पालन के प्रति जागरुक करना था। रैली को क्षेत्राधिकारी पुलिस कमलेश दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

       रैली में एबीसी मांटेसरी, चन्दौसी बाल विद्या मन्दिर, सत्यम एकेडमी, जीके सिल्वर स्टोन आदि स्कूलों की ओकाक्षा, शालू, निशा, रुपाली, नेहा, जूही, मनप्रीत, हुमा, काव्या, अर्चना आदि लगभग 70 टीचर्स ने प्रतिभाग किया। रैली ने नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिये जागरुक किया।