युवतियों एवं महिलाओं को अपना कैरियर तथा भविष्य सँवारने का सुनहरा अवसर

0
51

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। युवतियों तथा महिलाओं को अपना कैयिर व भविष्य सुधार कर आत्म निर्भर बनने का सुनहरा अवसर पिछले 22 वर्षें से शहशान्ति शिक्षण संस्थान प्रदान कर रहा है। जिसकी मान्यता प्राप्त संस्था 3/226 आवास विकास पुष्प विहार चन्दौसी में सुश्री कुशलकान्ता सिब्बल रिटायर्ड प्रधानाचार्या रामप्यारी आर्य कन्या इण्टर कालिज चन्दौसी द्वारा संचालित है। विदित हो कि सुश्री कुशलकान्ता सिब्बल को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उच्च स्तरीय सेवाओं के लिये राष्ट्रपति पदक से भी नवाजा जा चुका है। सुश्री कुशल कान्ता सिब्बल अपने आवास विकास केन्द्र से युवतियों तथा महिलाओं को दो वर्ष का एन0टी0टी0 कोर्स करवा कर न केवल उनके कैरियर व भविष्य को सुधारने का कार्य कर रही हैं वरन उन्हें आत्म निर्भर बनाने का कार्य भी कर रही हैं। इण्टरमीडिएट के बाद इस कोर्स को करने के उपरान्त युवतियों तथा महिलाओं को शिक्षण के क्षेत्र में अनेक अवसर तथा प्राथमिकतायें प्राप्त होती हैं। अनेकों युवतियां तथा महिलायें उनके केन्द्र से इस कोर्स को करने के उपरान्त आज अच्छी अच्छी शिक्षण संस्थाओं में अच्छे वेतन पर शिक्षण का कार्य कर न केवल आत्म निर्भरता से अपना जीवन यापन कर रही हैं वरन अपने परिवार की भी सहायता कर रही हैं।             शहशान्ति शिक्षण संसथान का प्रधान कार्यालय लखनऊ में स्थित है तथा इसके बोर्ड आॅफ मैनेजमेंट के सेक्रेटरी अलंकार श्रीवास्तव हैं। यह संस्था आॅल इण्डिया ऐजूकेशनल एण्ड वोकेशनल टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर से संबध है। इस संस्था के 3/226 आवास विकास, पुष्प विहार चन्दौसी केन्द्र पर दो वर्षीय एन0टी0टी0 कोर्स के प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं। प्रवेश की इच्छुक युवतियां तथा महलायें केन्द्र पर आकर अथवा फोन नं0 9897231387 तथा 9012678922 पर संपर्क कर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकती हैं तथा प्रवेश लेकर अपना भविष्य सँवार सकती हैं। केन्द्र पर उच्च प्रशिक्षित तथा अनुभवी शिक्षिकाओं द्वारा प्रशिक्षार्थियों को दिशा निर्देशित करने एवं शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जाता है।