योग प्रशिक्षण दिवस के रुप में मनाया गया रासेयो शिविर का छठा दिन

0
22

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। एनकेबीएमजी पीजी कालिज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनांे इकाईयों के ग्राम करेला व पतरौआ में चल रहे सात दिवसीय शिविर का छठा दिन योग प्रशिक्षण शिविर के रुप में मनाया गया।

जिसका शुभारम्भ कार्यक्रम अधिकारीगण डा0 नीता गुप्ता, डा0 रीता व प्राथमिक विद्यालय करेला की मुख्य अध्यापिका शारदा देवी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पान्जली अर्पित कर किया गया। प्रथम सत्र में योग प्रशिक्षक हरीश कठैरिया ने स्वंय सेविकाओं को विभिन्न योगासनों व प्राणायाम से अवगत करवाया।

        उन्होने पदमासन, भस्त्रिका, भ्रामरी, अनुलोम विलोम, ताड़ासन, गोमुख आसन आदि का अभ्यास करवाया। स्वंय सेविका हिमांशी शर्मा ने उनका सहयोग किया। योग के प्रति ग्राम वासियों को जाग्त करने के लिये स्वंय सेविकाओं ने करो योग रहो निरोग, स्वस्थ्य रहेगा तन और मन जब योगाभ्यास करेंगे जन आदि स्लोगन बोलते हुए रैली निकाली।

द्वितीय सत्र में योग प्रशिक्षक हरीश कठैरिया ने कहा कि योग के माध्यम से जीवन, खुशहाल व स्वस्थ्य रहता है। पुराने समय में दीर्घायु का कारण योग ही था। योग जीवन में अनुशासन व संयम की भावना विकसित करता है। डा0 रीता ने स्वंय सेविकाओं को न केवल स्वंय बल्कि अपने परिवार व आस पास के व्यक्तियों को योग प्राणायाम को जीवन में नियमित रुप से अपनाने के लिये प्रेरित किया। डा0 नीता गुप्ता ने कहा कि शरीर को स्वस्थ्य व मन को शान्त रखने का साधन योग है। इसे जीवन में अवश्य अपनायें। इस अवसर पर विपिन कुमार, जौली, मुकेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।