सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। रोटारी क्लब चन्दौसी भारत ने नगर की ज्योतिलाल धर्मशाला में रंगांरंग कार्यक्रमों साथ पूरी मस्ती में डूबकर होली का उत्सव मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब अध्यक्ष समीर बंसल, सेक्रेटरी आलोक चौधरी व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस कार्यक्रम के लिये क्लब सदस्याओं ने काफी पहले से तैयारी की थी। जो कि उनकी प्रस्तुतियों से परिलक्षित हो रही थी। न्त्य आदि की मनमोहक प्रस्तुतियों के अलावा कई प्रकार के मनोरंजक गेम्स खेलकर न केवल क्लब सदस्यों ने पूर्ण मस्ती की वरन एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें भी दीं।
राहुल अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, सुधीर मल्होत्रा व पायल मल्होत्रा द्वारा जोगी जी वाह गीत पर मदमस्त नृत्य, अंजलि चौधरी, आलोक चौधरी, प्रतिभा सिंह, भावना, संदीप लोहिया, मोनिका अग्रवाल, सचिन, सविता गुप्ता, आलोक गुप्ता, पायल मल्होत्रा व सुधीर मल्होत्रा द्वारा कव्वाली, पारुल जयसवाल, अंजलि चैधरी, पुनीता त्यागी, संजीव त्यागी, श्वेता बंसल, समीर बंसल, रेशु मंगलम, रीतेश मंगलम द्वारा लठ्ठमार होली, श्वेता बंसल व भावना द्वारा राध कृष्ण के रुप में युगल नृत्य की प्रस्तुतियां कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहीं।
बच्चों अयान व स्वर्णिका की प्रस्तुतियां भी विशेष रुप से सराही गयीं। सदस्यों ने होली की हाऊजी आदि अन्य मनोरंजक गेम्स भी खेले। जिनमें विजयी रहने वाले सदस्यों को क्लब की ओर से उपहार प्रदान किये गये।
बीच बीच में क्लब सदस्य सुधीर मल्होत्रा ने अनेक आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरियों द्वारा सदस्यों का न केवल पूर्ण मनोरंजन किया वरन उनके प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले सदस्यों को क्लब द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजलि चौधरी व प्रतिभा सिंह ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम में सभी ग्रुप सदस्यों के साथ साथ नगर के जाने माने चिकित्सक युगल डा0 सर्वेश सक्सैना व डा0 वन्दना सक्सैना तथा प्रिेस चैधरी, प्रियांशी चौधरी आदि अतिथिगण के रुप में उपस्थित रहे।
नृत्यों की नयनाभिराम तथा मनोरंजक प्रस्तुतियों की तैयारी कराने वाली कोरियोग्राफर को क्लब द्वारा शील्ड, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर विशेष रुप से सम्मानित किया गया। अतिथिगण तथा क्लब सदस्यों को भी होली के उपहार दिये गये। अंत में सामूहिक भेज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।