रंगारंग कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ वाष्र्णेय महिला वेलफेयर का वार्षिकोत्सव

0
44

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति चन्दौसी ने नव वर्ष व अपना चैथा वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण आदि के साथ धूमधाम से मनाया। जिसका शुभारम्भ अतिथिगण नवरत्न वाष्र्णेय, मीनू वाष्र्णेय आदि अतिथिगण द्वारा फीता काटकर तथा नीलांशु वाष्र्णेय, कौशल किशोर वाष्र्णेय, पवन वाष्र्णेय संध्या वाष्र्णेय आदि ने भगवान गणेश व अक्रूरजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व माल्यापर्ण कर किया।

साहू झुन्नीलाल की धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सम्भल अविनाश कृष्ण सिंह, विशिष्ट अतिथि सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या मंजू दिलेर तथा अन्य अतिथिगण के आगमन पर समिति की सदस्याओं द्वारा उनका माल्यापर्ण कर जोरदार स्वागत किया गया।

         दीप प्रज्जवलन के उपरान्त के0के0 डान्स एकेडमी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्यमयी गणेश वन्दना के उपरान्त कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। समिति की प्रदेश अध्यक्ष लता वाष्र्णेय तथा प्रदेश सचिव रचना गुप्ता ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सम्भल को समिति का स्मृति चिन्ह तथा बुके आदि देकर उनका विशेष रुप से सम्मान किया। अन्य सभी अतिथिगण को भी समिति के स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिये नगर की जानीमानी कोरियोग्राफर हेमलता गुप्ता उर्फ रुबी गुप्ता द्वारा संचालित के0के0 डान्स ऐकेडमी के  बच्चों कावेरी, सुहानी, आराध्या, मंशा, दिव्या, स्वर्णा, अरु, वैष्णवी, अदविका, मौली, आरोही, लाड़ो आदि द्वारा एक से बढ़कर एक मनोहारी नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गयीं। जिन्हे दर्शकों ने दिल खेलकर सराहा। इन सभी बच्चों को समिति की ओर से उपहार देकर इनका उत्साह वर्धन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण समिति की वार्षिक पत्रिका महिला जागृति का विमोचन रहा। इस पत्रिका में किसी भी प्रकार से सहयोग करने वाले सभी लागों को समिति की ओर से सम्मानित किया गया। बीच बीच में लकी ड्रा का भी आयोजन था। जिनके विजेताओं को समिति की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया।

      मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सम्भल, विशिष्ट अतिथि मंजू दिलेर तथा अन्य अतिथिगण ने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम तथा समिति द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। ,अंत में समिति की प्रदेश अध्यक्ष लता वाष्र्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम मे लता वाष्र्णेय, रचना गुप्ता, ब्रजबाला, कल्पना, बीना, नैना, शुचि, बबिता, रेखा, कल्पना अप्पू, रजनी, अनुराधा, साधना, उमा, दुर्गेश, रजनी एमडीएच, रीमा, रितु, डा0 मधुपमा, भावना, पायल, रेनु, गीता, रुचिका, निशि, बाॅबी, कुमकुम, नीलम, भारती, डा0 टी0एस0 पाल, सर्वेश चीनी, प्रदीप वाष्र्णेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रमकी अध्यक्षता समिति की प्रदेश अध्यक्ष लता वाष्र्णेय ने की तथा संचालन हेमलता व अमित ने किया।