राजा परीक्षित जी ने भवसागर को पार करने के लिए सुखदेव जी से 6 प्रश्न पूछे

    0
    552

    यूपी न्यूज़ भारत –: बड़ा महादेव तथा समिति द्वारा आयोजित की जा रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक रति दासी जी रेखा खंडेलवाल ने बरसात के बीच भक्तों को भक्ति पान कराया।
    कथावाचक रेखा खंडेलवाल ने द्वितीय दिवस की कथा के आगे भागवत कथा का वर्णन किया कि किस प्रकार परीक्षित जी ने भवसागर को पार करने के लिए सुखदेव जी से 6 प्रश्न पूछे हैं


    प्रश्न एक किस का जप करें । प्रश्न दो किसका तप करें। प्रश्न 3 किसका ध्यान करें।प्रश्न 4 किसको प्रणाम करें। प्रश्न 5 किसका भजन करने से अंतः करण व भक्ति प्राप्त होती है। प्रश्न 6 किसका आश्रय ले और आश्रय लेकर सदा के लिए भक्ति तत्व प्रेम तत्व प्राप्त हो।
    परीक्षित जी के 6 प्रश्नों का उत्तर शुकदेव जी ने दिया है कि श्री कृष्ण का ही भजन करना चाहिए,श्री कृष्ण का ही आश्रय ले,श्री कृष्ण के लिए तप करें, श्री कृष्ण का ही ध्यान करें कृष्ण भगवान ही भव का सार तत्व है उनके परे कोई भी नहीं है।
    तृतीय दिवस के यजमान सुरेश चंद वार्ष्णेय बाबू राम इंटर कॉलेज वाले रहे तथा कथा समापन पर प्रसाद वितरित किया गया।
    कथा में राधा शर्मा,मनोरमा गुप्ता,पूनम गुप्ता,सुनीता गुप्ता, गीता वर्मा,शकुंतला देवी,सरोज देवी,प्रमिला गुप्ता, गुड्डो देवी, संगीता,इच्छा गुप्ता,दीपक साहनी,योगेंद्र वर्मा,मुकेश वर्मा,रविन्द्र पाल सिंह,वालकिशन गुप्ता,कृष्ण कुमार टिन्नू आदि रहे।