राजीव गांधी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेसियों ने जयंती मनाई

0
85

प्रवेश चौहान की कलम से

यूपी न्यूज भारत–: चंदौसी राजीव पार्क निकट रेलवे क्रॉसिंग बहजोई रोड़ तिराहा स्थित राजीव गांधी पार्क में जिला अध्यक्ष विजय शर्मा के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन कर जयंती मनाई
जिला अध्यक्ष विजय शर्मा ने स्वर्गीय राजीव गांधी जी को याद करते हुए कहा कि श्री राजीव गांधी जी ने 21 वीं सदी के भारत का रोडमैप देश के सामने रखा था। एक ऐसा भारत जिसमें युवाओं की ताकत, गांवों की शक्ति, महिलाओं की क्षमता, नई तकनीकियों के प्रयोग को अभिव्यक्ति मिले सूचना क्रांति, संचार क्रांति, पंचायती राज, 18 वर्ष में वोटिंग का अधिकार जैसे कदम इसी अभिव्यक्ति को मजबूती देने के कदम थे। श्री राजीव गांधी जी का सपना 21 वीं सदी में भारत को सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचाने का था। उन्होंने उस सपने को लेकर दिन-रात काम किया और भारत को एक नई दिशा दी।
हमारा रास्ता चुनौतियों से भरा जरूर है। लेकिन, आज श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर हम सबको भारत को सबसे ऊंचे पायदान पर ले जाने के सपने को पूरा करने के संकल्प को दोहराना होगा।
जिला अध्यक्ष ने चंदौसी स्थित राजीव गांधी पार्क में गंदगी को लेकर कहा कि जिस तरह से चंदौसी नगर पालिका द्वारा सूचना के बावजूद सफाई ना कराने और फोन पर पूछे जाने पर झूठ बोलकर अपनी दूषित मानसिकता का परिचय दिया है नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका के ईओ की मानसिकता कहीं ना कहीं पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान करती नजर आ रही है राजीव गांधी पार्क की सफाई मेरे स्वयं के व पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा पड़ोस के दुकानदारों से झाड़ू मांग करी गई
स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा विपक्ष के नेता स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी का उदाहरण जग जाहिर है और आज जनपद संभल के चन्दौली के अधिकारियों और भाजपा नेताओं की मानसिकता का भी उदाहरण जग जाहिर है
जयंती के अवसर पर नगर अध्यक्ष मुनेश कुमार जोशी ने कहा कि नगर पालिका चंदौसी द्वारा महापुरुषों के पार्को स्थानों की सफाई ना करा कर उनको अपमानित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है जिसे हम हर कीमत बर्दाश्त नहीं करेंगे
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता सुनील शर्मा सरदार बलवीर सिंह कल्पना सिंह साहू संजीव कुमार महेंद्र सिंह बाल्मीकि सफीक ठेकेदार कमल सिंह आसिफ अल्वी सुधीर गुप्ता प्रोफेसर अरविंद सिंह शशि गुप्ता अक्षय कुमार सिंह सफीक ठेकेदार सचिन शर्मा दानिश अल्वी असलम खान ब्रज मोहन साहू किशन जी कूलर वाले फहीम अल्वी साबिर अली सत्यपाल सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे