सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों की ओर से प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी व कार्यक्रम सन्वयक डा0 सोमपाल सिंह के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी डा0 नीता गुप्ता व डा0 रीता के नेतृत्व में कोविड 19 महामारी से सुरक्षा हेतु भारत सरकार के टीकाकरण उत्सव में सहयोग किया गया।
स्वंय सेविकाओं ने सभी 45 वर्ष से ऊपर के शिक्षकगण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को 11 से 14 अप्रैल 2021 तक चलने वाले इस टीकाकरण मेले में कोरोना से सुरक्षा हेतु टीकाकरण करवाने के लिये प्रेरित किया।
उनकी प्रेरणा से महाविद्यालय के सभी 45 वर्ष से ज्यादा के लोगों ने कारोना का टीकाकरण करवाया।
कार्यक्रम अधिकारी डा0 रीता ने बताया कि महाविद्यालय के समस्त 45 वर्ष से ज्यादा के लोगों का टीकाकरण हो गया है।