रासेयो के सप्तदिवसीय शिविर का हुआ शुभारम्भ, छात्राओं ने निकाली डाँडी यात्रा

0
97

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के सप्त दिवसीय शिविर का शुभारम्भ ग्राम पतरौआ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान रेनु कुमारी तथा एनकेबीएमजी की प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया।

प्रार्थना समिति की स्वंय सेविकाओं अपर्ण सक्सैना, प्राची, मीनू कश्यप, शिवानी व निहारिका ने सरस्वती वन्दना एवं लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। स्वंय सेविकाओं अन्नू सिंह, युक्ति, सलोनी व रितिका ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। तान्या ने महिला सशक्तिकरण पर विचार प्रस्तुत किये। पूजा ठाकुर ने आत्म निर्भर भारत निर्माण में युवाओं की भूमिका पर युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने विचार रखे।

      राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों की प्रभारीगण डा0 नीता गुप्ता व डा0 रीता के संयोजन में आयोजित होने वाले इस शिविर में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत डाँडी यात्रा के रुप में रैली निकाली गयी। जिसको प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्राम में भ्रमण करते हुए देशभक्ति तथा स्वतंत्रता सेनानियों की यादों से ओतप्रोत नारे लगाते हुए छात्राओं ने डाँडी यात्रा के महत्व से ग्राम वासियों को अवगत करवाया।

प्राचार्या महोदया ने सभी स्वंय सेविकाओं को राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। डा0 रीता ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डा0 नीता गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय की मुख्य अध्यापिका सुनीता उपाध्याय सहित सभी अध्यापिकायें, एनकेबीएमजी से राजेश बाबू आदि उपस्थित रहे। मुकेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।