रासेयो के सात दिवसीय शिविर का धूमधाम से हुआ समापन

0
81

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन 9012678922, 9456611022)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज के ग्राम पतरौआ व करेला में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के सात दिचसीय शिविर का ग्राम करेला के प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम के साथ समापन किया गया।

जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि एस0डी0एम0 चन्दौसी महेश प्रसाद दीक्षित, खंड शिक्षा अधिकारी बनियाखेड़ा कमलराज, एस0आर0जी0 सम्भल शालिनी सक्सैना तथा महाविद्यालय की  प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर कया। स्वंय सेवकाओं हिमांशी शर्मा, प्राची, पूजा ठाकुर व मीनू कश्यप ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत व लक्ष्यगीत प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया।

        अन्नू सिंह, युक्ति, सलोनी, रानी, करिश्मा, खुशबू शर्मा ने देश मेरा रंगीला गीत पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। हिमांशी शर्मा, पूनम, श्विानी, प्रीति देवी, प्रीति पाल, सुमन, निहारिका, रितिका, आस्था आदि ने आत्म निर्भर भारत, आत्म निर्भर युवा विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। करिश्मा, सोनम, रीना, अपर्ण सक्सैना,  आदि ने होली गीत व बसन्त गीत की मनोहारी प्रस्तुतियां दीं। अतिथिगण ने अपने उद्बोधनों में छात्राओं की प्रस्तुतियों तथा कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनका मार्गदर्शन तथा उत्साह वर्धन किया। समाज सेविका व अनेक संगठनों से जुड़ी नूतन चैधरी ने स्वंय सेविकाओं को महिला हैल्पलाइन आदि महप्वपूर्ण नम्बर्स देते हुए बाल अधिकारों आदि की भी जानकारी दी। भारतीय मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष डा0 टी0एस0 पाल ने छात्राओं को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिये प्रेरित किया।

सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी ने सत्र 2020-21 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सक्रिय स्वंय सेविकाओं निहारिका, ममता, सृष्टि, पूजा सिंह, मीनू कश्यप व अपर्ण सक्सैना को विशेष रुप से सम्मानित किया गया।

प्रथमिक विद्यालय करेला की प्रधान अध्यापिका शारदा देवी, ग्राम प्रधान भूरी देवी, विपिन कुमार, प्रकाश चन्द्र, भूवी शर्मा का कार्यक्रम व्यवस्था में विशेष सहयोग रहा। प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 रीता व डा0 नीता गुप्ता द्वारा किया गया। डा0 रेनु गुप्ता, डा0 इमराना, दीप्ती, सोनल, रश्मि, नीरजलता, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।