सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डा0 अपर्णा राय के संयोजन में तीन दिवसीय रेंजर्स शिविर के दूसरे दिन छात्राओं ने मीनू भारती तथा जिला संगठन आयुक्त स्काउट मोहित कुमार के निर्देशन में मानव श्रंखला द्वारा मीनार, पुल, रथ, फूल आदि का निर्माण किया।
दूसरे दिन का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर किया। दूसरे दिन छात्राओं को बीपी 6, गांठे बांधना, नियम खेज के चिन्ह, सीटी संकेत, अनुमान लगाना, प्राथमिक सहायता आदि की भी जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में रेंजर्स समिति के सदस्यों डा0 मनीषा अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर डा0 संगीता गोयल, डा0 दीपा पाठक, डा0 प्रीति चैधरी, डा0 सुनीता उपाध्याय, शीतल गहलौत, बबीता आदि प्रवक्ताओं ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के संयोजन मे शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।