यूपी न्यूज़ भारत चंदौसी –: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट चन्दौसी व रेलवे सुरक्षा बल आउटपोस्ट- राजा का सहसपुर ,बबराला व अतरौली पर रे0सु0 बल सदस्यों द्वारा राष्टपिता महात्मा गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत स्वच्छ रेल के अंतर्गत स्टेशन स्टेशन चन्दौसी ,
राजा का सहसपुर बबराला व अतरौली पर रेलवे CHI स्टाफ के साथ मिलकर प्रभारी निरीक्षक लोकेश कुमार रे0सु0बल पोस्ट चन्दौसी सहायक उप निरीक्षक चंचल सिंह राजा का सहसा पुर , सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार अतरौली व उप निरीक्षक बी0के0 मीना बबराला के द्वारा संचालित सफाई अभियान के तहत रेलवे लाइनों से कचरा बीन कर आसपास सफाई अभियान चलाया गया