रोटरी क्लब चन्दौसी पूर्वांचल ने गणेश मन्दिर पर चढ़ाया छप्पन भोग का प्रसाद

0
37

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। रोटरी क्लब चन्दौसी पूर्वांचल के सदस्यों ने  अपनी क्लब अध्यक्षा मंजुल कृष्णा के नेतृत्व में गुधवार की रात्रि 8 बजे गणेश मन्दिर पहुंचकर गणेश भगवान को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया।

भगवान श्री गणेश को प्रसाद चढ़ाने के उपरान्त प्रसाद को भक्तजनों में वितरित किया गया। छप्पन भो ग का प्रसाद लेने के लिये गणेश मन्दिर पर भक्त जनों की भारी भीड़ देखी गयी। इस अवसर पर गणेश भक्ति में लीन होकर क्लब की महिला सदस्याओं ने जमकर नृत्य भी किया।

      इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा मंजुल कृष्णा, राजीव कृष्णा, डा0 राकेश चैधरी, डा0 सुधा चैधरी, डा0 मोहनलाल खन्ना, अशोक अरोरा, सरिता अरोरा, पुनीत चैधरी, नमिता चैधरी, सुधांशु चैधरी, अश्विनी सक्सैना, रागिनी सक्सैना, रुचि सक्सैना, डा0 अनुराग सक्सैना

अर्चना कृण्णा, विनीत अग्रवाल, मनोज सिंघल, नीरज चैधरी, रीना चैधरी, शालिनी अग्रवाल, दीप गोयल, राजीव कृष्णा, सुबोध गुप्ता, पूनम गोयल, संजीव गुप्ता, डा0 चन्द्रकान्ता सिंघल, एकता अग्रवाल, वीरेश अग्रवाल, डा0 रमेश, हरीश अग्रवाल, संजय गुप्ता, गिर्राज किशोर आदि उपस्थित रहे।