रोटरी क्लब चन्दौसी पूर्वांचल ने आयोजित किया मेडीकल कैम्प

0
29

सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा / राकेश हर्ष वर्धन)। रोटरी क्लब चन्दौसी पूर्वांचल ने नगर के आजाद रोड स्थित बी0एस0 नर्सिंग होम में मैक्स हाॅस्पीटल पटपड़गंज नई दिल्ली के गैस्टो डिपार्टमेंट के एसोसिएट डायरेक्टर डाक्टर विभु मित्तल की टीम के सौजन्य से एक मेडीकल कैम्प का आयोजन किया।

जिसमें लगभग 11 एंडोस्कोपी, 6 सीटी स्कैन, 15 अल्टासाउन्ड तथा 40 से अधिक मरजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

       इस अवसर पर बीएस नर्सिंग होम के स्वामी तथा क्लब मेम्बर डा0 राकेश चौधरी, डा0 सुधा चौधरी डा0 पयोध चौधरी , डा0 शशांक चौधरी, डा0 विभु मित्तल, रोटरी क्लब चन्दौसी पूर्वांचल के अध्यक्ष डा0 अनुराग सक्सैना तथा क्लब मेम्बर्स अश्वनि सक्सैना, राजीव कृष्णा, सुधांशु चैधरी आदि उपस्थित रहे।