सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। रोटरी क्लब चन्दौसी पूर्वांचल के सदस्यों ने अपनी क्लब अध्यक्षा मंजुल कृष्णा के नेतृत्व में शनिवार की रात्रि साहू झुन्नीलाल की धर्मशाला में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर मस्ती भरे अंदाज में नववर्ष 2023 का जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान गणेश की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दीप प्रज्जवलन के उपरान्त क्लब अध्यक्षा को राजीव कृष्णा ने तथा सचिव दीप गोयल को पूनम गोयल ने काॅलर पहनाया।
इस आयोजन में क्लब सदस्यों ने अनेक मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ साथ जमकर नृत्य आदि कर माहौल को खुशनुमा बनाते हुए पूर्ण मस्ती की। कार्यक्रम का संचालन रुचि सक्सैना तथा नमिता चैधरी ने सुयुक्त रुप से किया।
मनोरंजक कार्यक्रमों की शुरुआत सुप्रसिद्ध जादूगर रमेश अकेला ने अपनी जादू की प्रस्तुतियों से किया। बाहर से आये कलाकारों ने फिल्मी गीतों पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किये। क्लब सदस्यों के बीच मनोरंजक गेम्स भी कराये गये।
लकी कूपन के माध्यम से लकी विजेताओं को उपहार प्रदान किये गये। क्लब अध्यक्षा मंजुल कृष्णा ने सभी सदस्यों को नववर्ष के उपहार प्रदान कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महिला सदस्यों द्वारा नृत्य प्रस्तुतियां रहीं। रात्रि के 12 बजते ही सभी ने नववर्ष 2023 का स्वागत करते हुए एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनायें दीं। देर रात्रि सामूहिक भोज के साथ आयोजन का समापन किया गया।
इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्षा मंजुल कृष्णा, राजीव कृष्णा, डा0 सुधा चैधरी, डा0 मोहनलाल खन्ना, अशोक अरोरा, सरिता अरोरा, पुनीत चैधरी, नमिता चैधरी, सुधांशु चैधरी, अश्विनी सक्सैना, रागिनी सक्सैना, रुचि सक्सैना, डा0 अनुराग सक्सैना, अर्चना कृण्णा, विनीत अग्रवाल, नीरज चैधरी, रीना चैधरी, शालिनी अग्रवाल, दीप गोयल, पूनम गोयल, संजीव गुप्ता, एकता अग्रवाल, निधि अग्रवाल, वीरेश अग्रवाल, डा0 रमेश, हरीश अग्रवाल, संजय गुप्ता, गिर्राज किशोर आदि उपस्थित रहे।