रोटरी क्लब पूर्वांचल ने कंप्यूटर लैब वाटर कूलर व टाॅयलेट ब्लाक का किया लोकार्पण

0
53

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। रोटरी क्लब चन्दौसी पूर्वांचल द्वारा ग्लोबल ग्रांट के अंतर्गत एक टाॅयलेट ब्लाक, कंप्यूटर लैब व वाटर कूलर का लोकार्पण विमला देवी आर्य गुरुकुल जारई में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रो0 हरि गुप्ता पूर्व मण्डल अध्यक्ष ने क्लब के कार्यों की सराहना की व गुरुकुल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कमांडो टेनिंग शूटर, योगा व अन्य कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बच्चों को रोटरी इंटरनेशनल के वारे में जानकारी दी।

       क्लब अध्यक्ष डा0 अनुराग सक्सैना ने बताया कि रोटरी क्लब चन्दौसी पूर्वांचल समाज सेवा के क्षेत्र में ऐसे ही कार्य करता रहेगा। ग्रांट कन्वीनर रो0 मृदुल गोयल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये कंप्यूटर लैब की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो0 राकेश चैधरी व रो0 विनीत अग्रवाल रहे। चन्दौसी के अन्य रोटरी क्लब से आये हुए पदाधिकारियों ने अपना बहुमूल्य समय देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रो0 अनुराग भार्गव पूर्व अध्यक्ष व रो0 मनोज सिंघल पूर्व सचिव व समस्त रोटरी क्लब पूर्वांचल परिवार का रहा। क्लब सचिव रो0 रितेश अग्रवाल ने आने वाले सभी रोटेरियन व एनीज का आभार व्यक्त किया।