रोटरी क्लब पूर्वांचल ने किया संगीत संध्या का आयोजन

0
166

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के कैथलगेट स्थित न्यू सत्यम एकेडमी के सभागार में रोटरी क्लब चन्दौसी पूर्वांचल ने असमय ही दिवंगत हुए रोटेरियन्स की स्मृति में उन्हें श्रद्धान्जली देने हेतु एक विशाल संगीत संध्या का आयोजन किया।

जिसका शुभारम्भ अतिथिगण ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया। रोटरी क्लब पूर्वांचल की अध्यक्षा मंजुल कृष्णा ने सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति का आना या जाना ईश्वर की इच्छा के अधीन है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कि अत्यंत अल्प आयु में असमय ही हमसे बिछुड़ जाते हैं।

ऐसे तथा उन समस्त रोटेरियन्स जो कि हमें छोड़कर इस संसार से विदा हो गये हैं उन्हें याद करके हम उन्हें श्रद्धान्जली तो अर्पित कर ही सकते हैं। इसी उद्देश्य से आज इस संगीत संध्या का आयोजन किया गया है।

            रोटरी मण्डल 3100 के रोटरी क्लब चन्दौसी पूर्वांचल द्वारा आयोजित संगीत संध्या के मुख्य अतिथि के रुप में डिस्टिक गर्वनर मण्डलाध्यक्ष 2022-23 रोटेरियन डी0के0 शर्मा तथा विशिष्ट अतिथिगण के रुप में रोटेरियन अशोक गुप्ता मण्डलाध्यक्ष 2023-24, रोटेरियन दीपा खन्ना मण्डलाध्यक्ष 2024-25, रोटेरियन हरि गुप्ता पूर्व मण्डलाध्यक्ष, रोटेरियन राकेश सिंघल पूर्व मण्डलाध्यक्ष, रोटेयिन नितिन अग्रवाल सी0ए0 मुरादाबाद, रोटेरियन प्रतीश सिंह मेरठ, रोटेरियन विकास गोयल मेरठ आदि शामिल रहे।

चन्दौसी के जिन दिवंगत रोटेरियन्स को इस संगीत संध्या द्वारा श्रद्धान्जली अर्पित की गयी उनमें डा0 राकेश चैधरी, डा0 शिवशंकर लाल, हरिशंकर भार्गव, डा0 एस0सी0 वाष्र्णेय, रवि भार्गव, अंकित अग्रवाल, इंजीनियर राकेश गुप्ता, डा0 विपुल गोयल, डा0 शरद अग्रवाल आदि शामिल थे। इस आयोजन को सफल बनाने के जिये चन्दौसी नगर के सभी रोटरी क्लब ने सपरिवार सहभागिता की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्षा मंजुल कृष्णा ने की तथा संचालन क्लब मेम्बर पुनीत चैधरी व मशहूर गायक राशिद खान ने संयुक्त रुप से किया। प्रतियोगिता के रुप में आयोजित इस संगीत संध्या में विभिन्न रोटरी क्लब के अनेक सदस्यों ने बढ़चढ़ की भागेदारी करते हुए अपनी सुरीली तथा कर्णप्रिय प्रस्तुतियों के द्वारा श्रोताओं के कानों में देर रात तक संगीत की रस धारा प्रवाहित की। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में हलद्वानी से आये मशहूर गायक युगल हरीश जी व हेमलता शामिल थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोटरी क्लब चन्दौसी राॅयल्स के नितिन अग्रवाल को, द्वितीय स्थान रोटरी क्लब मुरादाबाद के प्रत्यक्ष देव त्यागी व तृतीय स्थान रोटरी क्लब चन्दौसी अमन के डा0 कमल किशोर को प्राप्त हुआ। देर रात सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

       कार्यक्रम में राहुल बिन्दल, अनुराग मित्तल, भुवनेश वाष्र्णेय, विजय साहू, गिरीश गुप्ता, मौसम गुप्ता, आदित्य वाष्र्णेय, नितिन अग्रवाल, सुबोध गुप्ता, राजीव कृष्णा, सुधांशु चैधरी, पुनीत चैधरी, नीरज चैधरी, डा0 अनुराग सक्सैना, नितिन अग्रवाल, अशोक अरोरा, वीरेश अग्रवाल, मनोज सिंघल, विशाल अग्रवाल, विकास अग्रवाल, विश्वास अग्रवाल, संजीव गुप्ता, विवेक गुप्ता, संजय किराना, विनय अग्रवाल आदि रोटेरियन्स शामिल थे।