रोटरी क्लब भारत ने हर्षोल्लास के साथ मनाया होली का पर्व

0
33

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के सीता रोड स्थित साहू झुन्नीलाल की धर्मशाला के नये वाले हाॅल में रोटरी क्लब भारत ने अपने अध्यक्ष अलोक चैधरी तथा सचिव संजीव त्यागी के संयोजन में होली का पर्व पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया। क्लब सदस्यों के बच्चों के मनोहारी सामूहिक, युगल तथा सोलो नृत्य प्रस्तुतियों के साथ साथ वृन्दावन से आये कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण के नृत्यों ने दर्शकों को मुत्रमुग्ध किया।

राधा कृष्ण का कठपुतली नृत्य दर्शकों द्वारा विशेष रुप से सराहा गया। अंजलि चैधरी द्वारा खिलाई गयी हाउजी आदि गेम्स आकर्षण का केन्द्र रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल अग्रवाल ने किया।

          अनुष्का, दिया, ंआध्या, नैना, परी ने सामूहिक नृत्य, आर्यन व स्वर्णिका ने सोलो नृत्यों के माध्यम से समां बांधा। क्लब की महिला सदस्यायें भी होली के मस्ती भरे माहौल में ऐसी डूबीं कि देर रात तक उन्होने भी जमकर सामूहिक नृत्यों के माध्यम से माहौल में मस्ती के रंग धोलते हुए होली के पर्व को और भी ज्यादा रंगीन बनाया। पुरुष मेम्बर्स भी कहां पीछे रहने वाले थे वह भी होली के गीतों पर जमकर थिरके। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फूलों की होली रहा। सभी ने एक दूसरे के साथ गुलाल तथा फूलों की होली खेली तथा एक दूसरे को होली की बधाई दी। देर रात सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में क्लब मेम्बर्स श्रुति अग्रवाल, अंजलि चैधरी, पुनीता त्यागी, कोमल, मोनिका, रुचि, सविता, सुमन, पूनम, पारुल, रेशु, भावना, सपना, शिखा, सुरभि, आशा, पायल, प्रियांशी, प्रतिभा, मीनू, गौरी, लता, दीपा, निधि, श्वेता, नीति, रजनी, समीर बंसल, महेश अग्रवाल, संदीप लोहिया, मनोज गोयल, विवेक अग्रवाल, नागेश गुप्ता, सचिन जयसवाल, सचिन अग्रवाल गौरव बंसल, प्रिंस चैधरी, शिवओम गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, आर0के0 अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।