ली डिवाइन आयोजित कर रही है मिस एण्ड मिसेज इण्डिया सौंदर्य प्रतियोगिता

0
14

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। ली डिवाइन संस्था नेशनल ब्यूटी पीजेंट मिस एण्ड मिसेज इण्डिया सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है। जिसका ग्राण्ड फिनाले 20 दिसम्बर को आगरा में होगा। जिसके लिये आॅडीशन्स आजकल पूरे देश में चल रहे हैं। देश के प्रत्येक प्रान्त से अनेकों सुन्दरियां इन आॅडीशन्स में प्रतिभाग कर रही हैं। आॅडीशन्स के आधार पर चयनित प्रतिभागियों को फिनाले में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जायेगा।

          यह जानकारी देते हुए ली डिवाइन संस्था की फाउन्डर डायरेक्टर मिसेज इण्डिया ग्रेसफुल पूनम कौशिक ने बताया कि इसकी आर्गेनाइजर शिखा नरुला एमडी नरुला एण्ड कम्पनी, मैनेजिंग हैड श्रुति सरल मिसेेज इण्डिया गोल्डन पर्सनेल्टी फस्र्ट रनर आप, सेलेब्रटी गैस्ट ज्यूरी रुपल मोहाता मिसेज यूनीवर्स व आराधना मिश्रा मिसेज इण्डिया फोटोजनिक, आर्गेनाइजिंग टीम प्रमुख ज्योति शर्मा हैं। लाॅ चीफ के गोविन्द सिंह रावत, एजीएस के अविनाश गोयल, ए0 जी0, समग्र ज्वैलर्स आदि इसमें विशेष सहयोग कर रहे हैं। पूनम कौशिक ने यह भी बताया कि यह संस्था देश की युवतियों तथा महिलाओं को आगे बढ़ाने एवं उन्हें आत्म निर्भर बनाने का कार्य करती है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक 8006231779 नम्बर पर संपर्क कर सकती है।